ताइपेः अपनी हरकतों से चीन बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर ताइवान के आस-पास चीनी विमानों और जहाजों को डिटेक्ट किया गया है. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे के बीच देश के चारों ओर 6 चीनी नौसैनिक जहाजों, चार तट रक्षक जहाजों और दो सैन्य विमानों का पता लगया गया है.
एमएनडी के मुताबिक
एमएनडी के मुताबिक, दो पीएलए विमानों ने उत्तरी क्षेत्र में देश के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) की ताइवान स्ट्रेट मध्य रेखा का उल्लंघन किया. जवाबी कार्रवाई में ताइवान ने विमानों, नौसैनिक जहाजों और तटीय-आधारित मिसाइल प्रणालियों के साथ पीएलए गतिविधि की निगरानी करके जवाब दिया.
मालूम हो कि चीन सितंबर 2020 से ग्रे जोन रणनीति का अधिक बार उपयोग कर रहा है. वहीं, धीरे-धीरे ताइवान के आसपास के क्षेत्र में सैन्य विमानों और नौसेना के जहाजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है.
चीन और ताइवाव के बीच तनाव चरम पर
चीन और ताइवान के बीच तनाव अपने चरम पर है. ताइवान पर कभी शासन न करने के बावजूद, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी इसे अपने क्षेत्र का हिस्सा मानती है और जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक इसे जीतने की धमकी दे चुकी है.
इससे पहले 27 मई को चीनी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अमेरिकी सांसदों की ताइवान यात्रा का कड़ा विरोध किया था. अमेरिकी सांसदों की ताइवान यात्रा के बीच, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बीजिंग अमेरिका और ताइवान के बीच सैन्य संपर्क के साथ-साथ ताइवान को हथियारबंद करने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करता है.