Taiwan: ताइवान के पास नजर आए चीन के सैन्य विमान और जहाज, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan: ताइवान के पास चीन के सात सैन्य विमान और जहाज नजर आए. अलर्ट जारी करते हुए ताइवान रक्षा मंत्रालय ने उसका जवाब दिया.

गौरतलब है कि चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. चीन ताइवान पर अपने-अपने संप्रभुता का दावा करता है. मालूम हो कि ताइवान ने अक्सर चीन की सैन्य गतिविधियों और बलपूर्वक ताइवान को मुख्य भूमि के साथ फिर से जोड़ने की उसकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में चिंता जता चुका है. एमएनडी ने पिछले कुछ वर्षों से चीनी सैन्य गतिविधियों पर दैनिक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, उन चीनी विमानों, ड्रोन और गुब्बारों की पहचान की है, जो ताइवान जलडमरूमध्य मध्य रेखा को पार कर ताइवान की ओर आते पाए गए हैं.

इसी बीच रविवार सुबह ताइवान रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने सात सैन्य विमान और सात पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) जहाजों का पता लगाया. एमएनडी ने कहा कि ताइवान के सशस्त्र बलों (आरओसीआर्म्डफोर्सेज) ने निगरानी की और तत्काल इसका जवाब दिया.

ताइवान रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज सुबह 6 बजे ताइवान के आसपास सक्रिय 7 PLA विमान और 7 PLAN जहाजों का पता लगाया गया था. शनिवार को ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने ताइवान के पास चीनी सैन्य विमानों और जहाजों की एक महत्वपूर्ण उपस्थिति का पता लगाने की पुष्टि की.

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास 18 चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) विमान और चार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) जहाजों का पता चला था.

उन्होंने बताया कि विमानों में से 12 के मध्य रेखा को पार करने और ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिम वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश करने की सूचना मिली थी. ताइवान के पास चीनी सैन्य संपत्ति की बढ़ती उपस्थिति क्षेत्र में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव को दर्शाती है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This