Explosion In Factory: तमिलनाडु से हादसे की खबर आ रही है. यहां विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस घटना की जानकारी अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी ने दी है. आधिकारी के बताया कि आगे की जांच जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री से अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मालूम हो कि इससे पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी. पहली घटना रंगापलयम इलाके में हुई थी. पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था.