चेन्नईः तमिलनाडु से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां वडापलानी में भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी देने वाले ने कहा कि हम मंदिर को जल्द उड़ा देंगे. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कहा कि धमकी भरी कॉल 12 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में आई. धमकी मिलते ही बम जासूस और निपटान दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार सुबह मंदिर और उसके परिसर में विस्तृत तलाशी ली. बाद में उन्होंने इसे एक फर्जी कॉल घोषित कर दिया.
बदमाश ने कहा, जल्द फट जाएंगे बम
पुलिस ने बताया कि फोन कॉल करने वाले बदमाश ने दावा किया कि मुरुगन मंदिर में बम लगाए गए हैं और कहा कि बम जल्द ही फट जाएंगे. इसके बाद शहर की पुलिस ने वडापलानी पुलिस को सतर्क कर दिया और सब इंस्पेक्टर महेश मारिया के नेतृत्व में BDDS अधिकारी मंदिर पहुंचे. जब मंदिर सुबह की पूजा के लिए खुला था. पुलिस टीम ने खोजी कुत्ते भैरव के साथ मंदिर में प्रवेश किया और पूरे स्थान पर गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. मामले की जांच-पड़ताल करते हुए फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है.