Bihar: बिहार में मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ शुक्रवार की देर रात अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में पटना एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और अपराधियों के बीच हुई. इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा फरार हो गया, जबकि नरपतगंज थानेदार, एसटीएफ के दो जवान सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दूसरे अपराधी (पलासी के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा) को तीन गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा हुआ है. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम, स्थानीय पुलिस के सहयोग से, उसे पकड़ने के लिए थलहा नहर के पास पहुंची. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में चुनमुन झा को सीने और पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं एक अन्य अपराधी को भी पैर में गोली लगी है, जो भागने में सफल रहा है. इस मुठभेड़ में नरपतगंज थानेदार और दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस घायल चुनमुन झा को लेकर अररिया सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मालूम हो कि 26 जुलाई 2024 को दिनदहाड़े पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शाप में लूट की वारदात हुई थी. कर्मचारियों ने 20 करोड़ के जेवरात लूटे जाने की जानकारी दी थी. कर्मचारियों का कहना था कि दोपहर करीब 12 बजे ग्राहक बनकर पहले तीन बदमाश फर्स्ट फ्लोर के अलग-अलग काउंटर पर गहना खरीदने के बहाने आए और बैठ गए. फिर उपस्थित महिला कर्मी को गहना दिखाने को कहा. इसके करीब एक मिनट के अंदर चार और अपराधी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे. एक ने शोरूम के बाहर मेन गेट पर पोजिशन लिया और बाकी तीन ने एंट्री करते ही पिस्टल तान दी. ड्यूटी पर लगे दोनों गार्ड, 25 स्टाफ और 5 ग्राहकों को गन प्वाइंट पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके अपराधी करीब 20 करोड़ रुपये की सोने और हीरे के जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद लुटेरों की तलाश में जुटी थी.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया था कि तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड मामले में शामिल पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. इनमें सरसी निवासी सोनू झा को सहरसा और एसटीएफ पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया गया है. बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. अकुंश कुमार को एसटीएफ और रोहतास पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया था. इलाजरत मुख्य सरगना प्रशांत गौरव को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना न्यायालय को दी जा रही है. घटना के बाद अपराधियों के रुपये प्राप्त करने वाले शमी आनंद को पटना से गिरफ्तार किया गया था.