तनिष्क शोरूम लूटकांड: लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: सोमवार को दिनदहाड़े भोजपुर के आरा में एक सनसनीखेज वारदात हुई. दिन में करीब 12 बजे हथियारों से लैस चार से छह की संख्या में बदमाश शहर के प्रमुख तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद एक्शन में आई पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी.

असलहे के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना हुई थी लूट की घटना
चश्मदीदों के अनुसार, बदमाशों ने हथियार के बल पर शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया और फिर व्यवस्थित तरीके से शोरूम में रखे सभी कीमती गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए. पुलिस शुरू में लूट की राशि दो से तीन करोड़ रुपये बता रही है, लेकिन शोरूम कर्मचारियों का दावा है कि करीब 20 करोड़ रुपये के जेवरात लूटे गए हैं.

भागते समय गिरी बदमाश की पिस्टल
भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और गिर गई, लेकिन अफराधी तुरंत उठकर फरार हो गया. इस दौरान बदमाश की पिस्टल सड़क पर गिर गई, जिसे एक ई-रिक्शा चालक मौके से उठा कर ले गया, जिससे मामले में एक नया मोड़ आ गया है.

रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
घटना के बाद जब अपराधी डोरीगंज के रास्ते से छपरा की ओर भाग रहे थे, कभी भोजपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली. बड़हरा थाना की पुलिस ने बबुरा छोटी पुल के पास बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

हथियार और लूट की ज्वेलरी बरामद
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अपराधी फरार हो गए. घायल बदमाशों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता और सोनोर के सेमरा गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और लूटी गई कुछ ज्वेलरी भी बरामद की है.

अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. शेष फरार अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

US: सीएनएन के सर्वे रिपोर्ट में खुलासा, ट्रंप के लिए भस्मासुर साबित हो सकते है मस्क!

CNN Survey  Report: अमेरिका के दिग्‍गज बिजनेस मैन और राष्‍ट्रपति ट्रंप के पसंदीदी एलन मस्‍क को लेकर सर्वे रिपोर्ट में...

More Articles Like This

Exit mobile version