Terror Attack: बुधवार की देर शाम श्रीनगर शहर के शहीद गंज इलाके में आतंकियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक गैर स्थानीय युवक की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान गुरुवार सुबह घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई. टारगेट किलिंग की घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
एके 47 राइफल से की ताबड़तोड़ गोलीबारी
श्रीनगर जिले के करफली मोहल्ला शाल कदल इलाके में बुधवार शाम आतंकवादियों ने दो लोगों पर एके 47 राइफल से ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस फायरिंग ने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आतंकियों के हमले में मारे गए युवक की पहचान अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह (31) के रूप में हुई है.
घायल युवक रोहित (27 वर्ष) का इलाज श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चल रहा रहा था. उसके पेट में गोली लगी थी. गुरुवार को सुबह उसकी भी मौत हो गई.
घायल युवक रोहित (27 वर्ष) का इलाज श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चल रहा रहा था. उसके पेट में गोली लगी थी. इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर घटना की पुष्टि करते हुए लिखा
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर घटना की पुष्टि करते हुए लिखा कि शहीद गंज इलाके में आतंकियों ने एक गैर स्थानीय व्यक्ति पर गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई है. एक अन्य घायल है और वह भी अमृतसर का निवासी है. उसके पेट में गोली लगी है.
घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आतंकियों का सुराग लग सके. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही श्रीनगर से सटे जिलों में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.