Terrorist Attack: उत्तराखंड लाए गए पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान बलिदान हो गए. जवानों के बलिदान होने की खबर मिलते ही देवभूमि गर्व के साथ ही शोक में डूब गई. बलिदानों के परिजनों सहित गांववासी पार्थिव शरीर आने की राह निहार रहे थे. मंगलवार की शाम बलिदानियों के पार्थिव शरीर देहरादून लाए गए.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे.

पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे.

Kathua Terrorist Attack Dead Bodies of five martyrs reached Uttarakhand tribute paiying on Jolyrant Airport

इन्होंने दिया बलिदान
आतंकी हमले में बलिदान देने वालों में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शामिल हैं.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version