Terrorist Hideout: सुरक्षा बलों को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त तलाशी अभियान में घर में बनाए गए आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. पुलिस ने दो आरपियों को गिरफ्तार किया है. यहां से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.
तहखाने में छिपाकर रखी गई थी विस्फोटक सामग्री
जिस घर से हथियारों का जखीरा मिला है, वो सोपोर में एक मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कयूम नजार के भाई रशीद नजार का है. तलाशी अभियान के दौरान घर के तहखाने में छिपाकर रखी विस्फोटक सामग्री, आईईडी, एक मैगजीन के साथ पिस्तौल, एसएलआर और एके47 राइफल के साथ गोला-बारूद बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पुलिस टीम ने सोपोर के क्रैंकशिवेन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इसमें एक घर में बनाए गए आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया. आरोपी रशीद नजार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बरामदगी शहर में सुरक्षा बनाए रखने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करती है.
पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
आरोपी ने पूछताछ के दौरान सोपोर के निवासी अब्दुल जमील लाराह की भी इसी तरह की विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्तता का खुलासा किया. अधिकारियों ने कहा कि लाराह के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.