आतंकियों ने फिर पाकिस्तानी सेना को बनाया निशाना, मुठभेड़ में एक कमांडो और 6 आतंकियों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पेशावरः एक बार फिर पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पाक के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.

इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सेना के कमांडो और 6 आतंकवादी मारे गए. जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई. इस घटना में पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

टीटीपी इलाके में हैं सक्रिय
एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि इलाके से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस इलाके में सक्रिय है और उसने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

पाकिस्तानी सरकार ने बार-बार टीटीपी पर अफगानिस्तान में स्थित पनाहगाहों से काम करने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि 2021 में तालिबान द्वारा काबुल में सरकार पर कब्ज़ा करने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में तेज़ी आई है, जिससे इस्लामाबाद में यह उम्मीदें धराशायी हो गई हैं कि अफगानिस्तान में एक दोस्ताना सरकार उग्रवाद से निपटने में मदद करेगी.

पीटीआई के मुताबिक, टीटीपी की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक छत्र समूह के रूप में की गई थी. पाकिस्तानी सरकार ने आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित संगठन को ‘फितना अल-खवारिज’ घोषित किया है, जो पहले के इस्लामी इतिहास में हिंसा में शामिल एक समूह का संदर्भ है.

Latest News

भारत पर 26%, तो चीन पर 36%… डोनाल्ड ट्रंप ने लागू किया रेसिप्रोकल टैरिफ, दुनियाभर में मचा हड़कंप

US tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार 2 अप्रैल को भारत चीन समेत दुनिया के तमाम...

More Articles Like This