Firozpur News: कहा जाता है कि ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है. लेकिन कभी-कभी ईश्वर की ये मर्जी किसी को ऐसा दर्द भरा जख्म दे जाती है, जो शायद ताउम्र न भरे. ईश्वर ने कुछ ऐसा ही जख्म दिया एक परिवार को.
जयमाल के स्टेज पर दुल्हन ने दम तोड़ दिया, पिया के साथ नए जीवन की शुरुआत से पहले ही वह इस दुनिया से विदा हो गई. इस सदमें में दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. इस घटना को लेकर हर कोई ऊपर वाले की दुहाई देने लगा.
सात फेरों के बाद बिगड़ी दुल्हन की तबियत
मन को दुखी करने वाली यह घटना पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव स्वाहवाला का है. गांव निवासी जय चंद की बेटी नीलम रानी की शादी थी. सोमवार की रात गुरुहरसहाए की रूकना बस्ती से बरात आई थी. शादी की कई रस्में पूरी हो चुकी थीं. सात फेरों के बाद अचानक दुल्हन को घबराहट होने लगी तो डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने चेकअप किया. कुछ देर में दुल्हन की तबीयत ठीक हो गई.
दुल्हन की मौत से दूल्हा हुआ बेहोश
तबीयत ठीक होने पर दूल्हन को जयमाल स्टेज पर लाया गया. जयमाला स्टेज पर दुल्हन सोफे पर बैठ गई और अचानक बेसुध हो गई. देखते ही देखते दुल्हन ने स्टेज पर ही दम तोड़ दिया. दुल्हन की मौत से दूल्हा बेहोश होकर स्टेज पर ही गिर गया. परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया.
घटना को लेकर लोग देते रहे ऊपर वाले की दुहाई
रिश्तेदारों ने बताया कि शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. दुल्हन खुशी से दूल्हे के साथ फोटो भी खिंचवा रही थी. इसी दौरान अचानक दुल्हन की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना से पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना को लेकर हर कोई ऊपर वाले की दुहाई देने लगा.