Rameshwaram Cafe Blast: सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी. एजेंसी ने इसमें चार लोगों को आरोपी बनाया है. एनआईए ने आरोप पत्र में खुलासा किया गया है कि मुस्लिम युवाओं को गुमराह कर उन्हें आईएसआईएस में शामिल करने की साजिश रची गई थी. इसके लिए आतंकी डार्क वेब, क्रिप्टो मुद्रा व टेलीग्राम की मदद ले रहे थे.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के रूप में पहचाने गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. मालूम हो कि चारों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और वर्तमान में वे मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.