जालंधरः पंजाब से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी गई है. यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है. एक बार देश के खिलाफ आतंकी पन्नू ने जहर उगला है.
पंजाब के जालंधर के कस्बा नकोदर में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर नकोदर में एक नहीं, बल्कि चार जगहों पर लगाए गए हैं. नकोदर के स्टेट पब्लिक स्कूल, गुरु नानक नेशनल कॉलेज, डॉ. अंबेडकर चौक, नकोदर और आदर्श कॉलोनी नकोदर में खालिस्तानी पोस्टर मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर आतंकी पन्नू ने जारी किया धमकी भरा वीडियो
वहीं, आतंकी पन्नू ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है और इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकी दी है. वायरल किए गए वीडियो में कहा गया है कि जालंधर के नकोदर में चार जगहों पर खालिस्तानी पोस्टर लगाए गए हैं. लंबे समय के बाद इस आतंकी संगठन ने पोस्टरों का इस्तेमाल किया है. वीडियो में दावा किया गया है कि उसके गुर्गों ने चार जगह पोस्टरों को लगाया हैं. वीडियो में पन्नू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिल रहे थे, इसी समय के बीच पंजाब में ये खालिस्तानी पोस्टर लगाए गए हैं.
जो लोग पोस्टर लगा सकते हैं, वे हथियार भी उठा सकते हैं
अपनी इस वीडियो में पन्नू ने सीएम भगवंत मान को भी धमकी दी है. वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि उनके राजनीतिक सफर के खत्म होने की शुरुआत गांव सतोज से शुरू हो चुकी है. उन्हें पूर्व सीएम बेअंत सिंह को याद करना चाहिए. जो लोग खालिस्तान के पोस्टर लगा सकते हैं, वे हथियार भी उठा सकते हैं. फिलहांल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.