Tirupati Prasad Case: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने की रिपोर्ट के बाद सनातनधर्मियों सहित सभी लोगों में रोष है. वहीं, इस प्रकरण सामने आने के बाद अब वाराणसी में प्रसाद को लेकर सतर्कता शुरू हो गई है. शनिवार की सुबह अचानक काशी विश्वनाथ धाम में बनने वाले प्रसाद की गुणवत्ता जांचने के लिए डिप्टी कलेक्टर पहुंचे.
डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की मौके पर जाकर गुणवत्ता और शुद्धता की जांच-पड़ताल की. जिस जगह प्रसाद बनता है, उन्होंने वहां निरीक्षण कर मुआयना किया. इस दौरान प्रसाद बनाने के कार्य में जुटे लोगों से जानकारी लेते हुए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मानकों का सख्ती से पालन किया जाए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.