Traffic In Prayagraj: रविवार को प्रयागराज में लगा भीषण जाम, जिले की सीमाओं पर वाहनों की लंबी कतार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Traffic In Prayagraj: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भीषण जाम लग गया इससे आवागमन करने वाली परेशानी बढ़ गई.

दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोक देने की वजह से नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप में कई घंटे तक वाहन रेंगने के कारण उसमें सवार लोगों की हालत खस्ता हो गई है.

रविवार को शहर में कमोबेश जाम की स्थिति कम रही, लेकिन शहर में घुसने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति भयावह है. कहने के लिए मेले को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, लेकिन रविवार को स्थिति यह रही कि जवाहर जीटी चौराहे से मेला की ओर से धड़ल्ले से वाहन प्रवेश कर रहे थे और यहां पर कोई रोक-टोक नहीं था. त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर धड़ल्ले से दो पहिया वाहन चल रहे हैं. लोग 20 से 30 किलोमीट पैदल यात्रा कर संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

नवाबगंज नो इंट्री पर भयंकर जाम मलाक हरहर से फाफामऊ के बीच सड़क पर भयंकर जाम से नवाबगंज से सोरांव तरफ गाड़ियों को मोड़ दिया गया. पुलिस ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बाहर से आने वाले यात्रियों को सोरांव टोल से प्रवेश करने के लिए सचेत करते हुए दिखाई दी.

कौशाम्बी में महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या की वजह से शनिवार से ही कोखराज हाईवे व रोही बाईपास पर पांच किलोमीटर तक लगा वाहनों का लंबा जाम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान हाफते रहे.

दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन
वीकेंड को देखते हुए मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी. यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा. मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी. डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने यह जानकारी दी है.

Latest News

Rekha Gupta बनेंगी दिल्ली सीएम, बीजेपी ने किया ऐलान, शपथ ग्रहण कल

Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगे पर्दे को बुधवार को हटा...

More Articles Like This