ट्रांसपोर्ट नगर इमारत हादसा: घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः ट्रांसपोर्ट नगर इमारत हादसे के बाद पिछले 22 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं. उधर, इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर हरमिलाप टॉवर के मालिक राकेश सिंघल पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर गैर इरादतन हत्या की है.

सीएम ने जाना घायलों का हाल, चिकित्सकों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों का हाल जानने के लिए रविवार को लोकबंधु अस्तपाल पहुंचे. यहां करीब 20 घायलों का उपचार किया जा रहा है. सीएम ने घायलों का हाल जानते हुए चिकित्सकों से उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिया कि उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

बारिश के दौरान गिरा था तीन मंजिला इमारत
मालूम हो कि बीते शनिवार की शाम करीब तीन बजे तेज बारिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में शहीद पथ किनारे स्थित एक तीन मंजिला इमारत धराशाई हो गया था. हादसे में एक कारोबारी सहित आठ लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं, 28 लोगों को निकालकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें 3 लोगों की हालत नाजुक है, जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी है.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version