बिजनौरः यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली वारदात की सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां खलीफा कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या की वारदात हुई. सूचना मिलने पर एसपी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
कबाड़ बीनने का काम करता था मंसूर
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली शहर की खलीफा कॉलोनी निवासी मंसूर उर्फ भूरा (50 वर्ष) कबाड़ बीनने का काम करता था. उसकी मां हसीना कॉलोनी में ही उसके भाई के पास रहती है. रविवार सुबह लगभग आठ बजे हसीना मंसूर के घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था.
घर के अंदर का नजारा देख महिला ने मचाया शोर
हसीना ने किसी तरह घर के अंदर झांका तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. मंसूर, उसकी 48 वर्षीय पत्नी उबैदा खून से लथपथ हालत में घर के बरामदे में पड़े थे. यह देख हसीना ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोग दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए तो देखा की मंसूर और उबैदा की मौत हो चुकी थी. घर की तलाशी ली तो दूसरे कमरे में उनके 18 वर्षीय बेटे याकूब का भी खून से लथपथ शव पड़ा था.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर कोई हथियार नहीं मिला है, लेकिन शव के जख्म देखकर पेचकस से गोदकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हत्यारों की संख्या भी एक से अधिक मानी जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे घर के एक ओर की दस फीट की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे और दीवार फांदकर ही फरार हुए होंगे.
जेल में बंद हैं मंसूर के दो बेटे
बताया गया है कि मंसूर के पाचं बच्चे हैं. उसके दो बेटे जेल में बंद हैं. एक बेटे पर हत्या और दूसरे पर चोरी का आरोप है. एक बेटे की उनके साथ ही हत्या कर दी गई. एक बेटा कहीं बाहर रहता है, जबकि एक बेटी की वह शादी कर चुका था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की हर ऐंगल से जांच कर रही है. उधर, घटना को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं.
एसपी अभिषेक झा ने बताया
इस संबंध में बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक से रंजिश आदि के बारे में भी पता किया जा रहा है. बहोत जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर मामले की खुलासा कर दिया जाएगा.