बारिश से मुसीबतः पहाड़ी से आए मलबे ने रोका रास्ता, NH पर फंस गए 300 लोग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उत्तराखंडः कुमाऊं में जगह-जगह बारिश हो रही है. चंपावत के एनएच के पास स्वांला पर फिर से मलबा आने से आवागमन बाधित हो गया है. मलबा आने की वजह से करीब 300 यात्री भारी बारिश के बीच फंस गए हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टनकपुर के ककराली गेट पर चंपावत की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया है. टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम खाने के पैकेट और पानी की बोतल सहित अन्य जरूरी सामान के साथ मौके पर है.

यात्रियों को दिया जा रहा है खाने-पीने का सामान
एनएच पर स्वांला के पास मलबा यात्रियों के लिए परेशानी बन गया है. बारिश से स्वांला क्षेत्र में एनएच पर आए मलबे की वजह से सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए हैं. एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि स्वांला में करीब 300 लोगों को पानी, बिस्कुट आदि वितरित किए गए हैं. पटवारी, पूर्ति निरीक्षक, पीआरडी जवान प्रत्येक वाहन में जाकर यात्रियों को खाने-पीने का सामान दे रहे हैं.

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से ककराली गेट और चल्थी गेट को बंद कर दिया गया. मार्ग खुलने पर गेट खोला जाएगा. लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए सावधानी बरती जा रहा है.

Latest News

Bihar News: ‘इस हार से हमें मिली है हिम्मत’, बोले प्रशांत किशोर- ‘बिहार सचमुच एक…’

Bihar News: बिहार सचमुच एक विफल राज्य है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए...

More Articles Like This