Ukraine: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच संयुक्त यात्रा पर कीव पहुंचे. उधर, यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल हमला करने की तैयारी की है. इसके लिए यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों पर दबाव बना रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद ट्रेन से कीन पहुंचे. उन्होंने ईरान पर मॉस्को को छोटी दूरी की बैलास्टिक मिसाइल देनें का आरोप लगाया. साथ ही इसे युद्ध का नाटकीय विस्तार करार दिया.
दरअसल, पिछले काफी समय से यूक्रेन पश्चिमी देशों से लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल की अजाजत मांग रहा है. अब जब रूस को ईरान से हथियार मिलने की बात सामने आई है, तो साफ है कि यूक्रेन इस मामले में दबाव डालेगा.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शम्यहाल ने कहा कि अगर हमें दुश्मन के सैन्य ठिकानों और हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मिलती है तो यह हमारे देश के लोगों, बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा. रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए लगातार अपने आतंकवादी सहयोगियों के हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. हमें इन हमलों का जवाब देने की इजाजत दी जाए.
दो साल से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध
मालूम हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं. 24 फरवरी 2022 को इन दो देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है. दो साल की लड़ाई में दोनों देशों में बहुत कुछ बदल चुका है. इस युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली, लाखों लोग विस्थापित हुए, परिवारों और समुदायों को तोड़ दिया और अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. यह खूनी जंग रुकेगी, इसके भी कोई संकेत नहीं हैं. युद्ध की शुरुआत से रूस पर पाबंदियों का दौर जारी है। इसके बाद भी रूस अपने कदम पीछे करने को राजी नहीं है.