Umesh Pal Case: फरार चल रही शाइस्ता ने दिल्ली में बनाया था ठिकाना, करीबी ने किया खुलासा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Umesh Pal Case: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा खुलासा है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन ने कई महीने तक नई दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था. पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें कई राज्यों में उसकी तलाश में थीं, लेकिन शाइस्ता दिल्ली में छिपी थी. इसका खुलासा गत दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े माफिया अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को पूछताछ में बताया. इसके बाद पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस को माफिया अतीक के भांजे जका ने बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी. इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका. पुलिस सूत्रों की माने तो फरार चल रही शाइस्ता काफी समय से दिल्ली में स्टेशन के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रही रही थी. वह अतीक के करीबियों से मिल भी रही थी. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है.

मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है और अप्रैल में जैनब व आयशा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ था. सूत्रों के अनुसार, ऐसे में अब पुलिस उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. उन पर इनाम की राशि बढ़ाकर जल्द ही 50-50 हजार की जा सकती है. जैनब हटवा की रहने वाली है और उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ दिनों तक शहर में ही रही. अतीक-अशरफ को साबरमती व बरेली जेल से पेशी पर प्रयागराज लाए जाने के दौरान भी वह देखी गई थी. हालांकि, इसके बाद अचानक से वह गायब हो गई. यही हाल मेरठ की रहने वाली आयशा नूरी का भी रहा.

बढ़ सकती है इनाम की राशि
आयशा नूरी व जैनब के साथ ही अब शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने की कार्रवाई भी हो सकती है. अभी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है. हालांकि, अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. दिल्ली में उसके छिपे होने की सूचना पर पुलिस की टीमें एक बार फिर से हरकत आते हुए तलाश में जुट गई हैं.

Latest News

न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में मनाया गया नए साल का जश्न, देखें पूरी दुनिया ने कैसे किया 2025 का स्वागत

Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर (भारतीय समायानुसार...

More Articles Like This