Umesh Pal Murder Case: कुर्क की जाएगी फरार अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की संपत्ति

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराजः पुलिस प्रशासन माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाने की तैयारी कर रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद करीब सवा साल से फरार माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की संपत्ति जल्द ही कुर्क कर दी जाएगी. पुलिस ने इसकी कवायद तेज कर दी है. शाहगंज इलाके में स्थित जमीन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है. इस प्रापर्टी को जब्त किए जाने के बाद अतीक के परिवार और उसके गैंग को बड़ा झटका लगने की बात कही जा रही है.

संपत्ति को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन जिराफ
मालूम हो कि अतीक गैंग की नामी-बेनामी संपत्ति को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ चलाया था. इस दौरान पुलिस को पता चला था कि माफिया अतीक ने शाहगंज स्थित बंगाली होटल पर कब्जा जमाया था. इसके बाद जानकारी मिली थी कि अतीक ने शाहगंज में बीवी शाइस्ता परवीन के नाम कीमती जमीन खरीदी थी. जिस वक्त जमीन को लिया गया था, उस वक्त उसकी कीमत काफी कम थी, लेकिन मौजूदा समय में इसकी बाजारू कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है.

प्रापर्टी को कुर्क करने की कवायद तेज
पुलिस सूत्रों की माने तो राजस्व विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद उस प्रापर्टी को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क करने की कवायद तेज कर दी गई है.

उधर, हटवा में अशरफ की बीवी जैनब के मकान को भी जमींदोज करने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अशरफ के ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया था और उसके बाद मकान बनवाया, लेकिन उसका नक्शा प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पास नहीं करवाया गया. इसलिए इस मकान पर कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version