ओटावा: शनिवार की रात कनाडा के वैंकूवर शहर में एक उत्सव के दौरान तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भीड़ में शामिल लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में जहां 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. यह घटना उस समय हुई, जब शहर के सनसेट ऑन फ्रेजर में लापु लापु दिवस मनाने के लिए बड़ी संख्या में फिलिपिनो समुदाय के लोग एकत्र हुए थे. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.
हमला या हादसा?
वैंकूवर पुलिस ने कहा, “41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक सड़क उत्सव में कार चालक द्वारा भीड़ को कुचलने के बाद कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. चालक हिरासत में है. जांच के दौरान हम और जानकारी देंगे.” पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह कार हमला था या दुर्घटना.
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक काली एसयूवी ने तेज गति से उत्सव में घुसकर भीड़ को कुचल दिया और कई लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि कार का चालक एक युवा एशियाई व्यक्ति था, और मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था. इस भयावह घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कार हमले के बाद सड़क पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
कनाडा के पीएम कार्नी ने घटना पर जताया दुख
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वैंकूवर में लापु लापु उत्सव में हुई घटना के बारे में जानकर वो बेहद दुखी हैं. उन्होने कहा, “मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी आपके साथ शोक मना रहे हैं. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं” वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, “मैं लापु लापु दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं.”