Unnao Accident: यूपी के उन्नाव से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. बुधवार की सुबह उन्नाव जिले में एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और दूध टैंकर की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां बच्चों-महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
ओवरटेक करते समय दूध के टैंकर से टकराई बस
जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लेकर स्लीपर बस बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही थी. बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब 6 बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी के सामने बाए तरफ से दूध के टैंकर को ओवरटेक समय बस टैंकर से टकरा गई.
हादसे में बच्चों-महिलाओं सहित 18 की मौत, 19 घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. रफ्तार तेज होने की वजह बस चालक के तरफ का आगे से लेकर पीछे तक की हिस्सा तरह से तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में बच्चों-महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान का प्रयास
सीओ ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे की वजह से मार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन में अवरोध बना रहा.