Unnao: ट्रैवलर से टकराई कार, हेड कॉन्‍स्‍टेबल और दो बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उन्नावः यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र के जसरापुर के सामने एक अनियंत्रित सेंट्रो कार डिवाइडर पार कर ट्रैवलर सेटकरा गई. इस हादसे में हेड कॉन्‍स्‍टेबल और उनके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं टक्कर के बाद कुंभ व अयोध्या से लौटकर दिल्ली जा रहा ट्रैवलर भी पलट गया. उसमें सवार 30 श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया.

शादी समारोह से लौट रहे थे दीवान राघवेंद्र
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के अरौल क्षेत्र के आकिन गांव निवासी राघवेंद्र (35 वर्ष) पुलिस विभाग में दीवान थे. मौजूदा समय में वह लखनऊ सचिवालय में तैनात थे. सोमवार की रात वह पत्नी नंदिनी, तीन वर्षीय बेटे श्रेष्ठ और एक वर्षीया बेटी के साथ उरई जिला जालौन में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सेंट्रो कार से गए थे.

डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में गई कार, ट्रैवलर से टकराई
मंगलवार सुबह वह अपनी कार से सभी के साथ लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र के सिरधरपुर के पास राघवेंद्र को झपकी लग गई. इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ की ओर से आ रही ट्रैवलर से टकराकर पलट गई.

ट्रैवलर सवार 30 श्रद्धालु घायल
दुर्घटना के बाद ट्रैवलर में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस और यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए. दोनों वाहनों को सीधा कर फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. तत्काल घायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया, जहां कार सवार राघवेंद्र और उसके दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रैवलर में सवार 30 श्रद्धालु घायल है. 18 लोगों को अधिक चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This