UP: बिजनौर में हादसा, कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बिजनौर में बड़ा है. इस हदासे में दूल्हा-दुल्हन सहित जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

निकाह कराकर ऑटो से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, एक परिवार के लोग बिहार से निकाह करके ऑटो बुक कर घर लौट रहा था. इसी दौरान बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा और दुल्हन शामिल हैं. मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले थे.

इस दुर्घटना में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो चालक सहित सात लोग शामिल हैं. हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आया था. वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी.

गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (25 वर्ष) का बिहार से खुशी (22 वर्ष) के साथ निकाह कर लाया था. वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जैसे ही वह फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद ऑटो सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया, जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा तब हुआ, जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतकों में खुर्शीद (65 वर्ष) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल (25) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू मुमताज (32), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा (11) पुत्री मुमताज और जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45 वर्ष) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं. जबकि आरोपी कार चालक शेरकोट के कोटरा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र इमरान और सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हुए हैं. दोनों इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Latest News

Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

Waqf Amendment Bill: आज 2 अप्रैल, बुधवार को निचले सदन लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 (Waqf Amendment Bill)...

More Articles Like This