UP: जौनपुर में हादसा, बॉयलर फटा, दूर जा गिरा महिला का सिर, दो लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के जौनपुर से हादसे की खबर आ रही है. यहां मंगलवार को खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में दूध खौलाते समय तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया. इस हादसे में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि हादसे में पति सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, डिहिया गांव निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के बगल मिठाई की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा वह खोवा, छेना और पनीर थोक रेट पर बेचते हैं. कारोबार में उनका बेटा राजेंद्र और बहू मनीता देवी (40 वर्ष) भी सहयोग करते रहे.

दूध उबालते समय फटा बॉयलर
पहले वे दूध को बड़े भगोने में उबालते थे. करीब 6 माह पहले वे राजस्थान से चिमनी सहित डेढ़ लाख कीमत का बॉयलर ले आए थे, जिसकी क्षमता 500 लीटर की थी. मंगलवार की दोपहर घर के बाहर स्थित टिनशेड के नीचे बॉयलर में दूध उबाला जा रहा था.

Head got separated from body Boiler exploded boiling milk woman died three people injured in jaunpur

इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया. उसका मलबा और गर्म दूध बगल में उपला पाथ रही मनीता देवी के सिर पर जा गिरा, जिससे उसका सिर धड़ से अलग होकर 70 मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वहीं, दूध उबालने को रख दूर काम कर रहा उसका पति राजेंद्र और पड़ोसी अधेड़ महिला सीता देवी और एक गाय घायल हो गई. मनीता का सिर झाड़ियों में जाने की वजह से ग्रामीण 45 मिनट बाद खोज सके. ग्रामीण निजी वाहन से दोनों घायलों के पिलकिछा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बॉयलर फटने से महिला की मौत हो गई. पति व एक अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This

Exit mobile version