UP: कन्नौज में हादसा, स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, कई मजदूर दबे, तीन की हालत गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के कन्नौज से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां निर्माणधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिर गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में 20 से अधिक मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की खबर है. कई मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शटरिंग टूटने से यह हादसा हुआ है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर कई एंबुलेंस पहुंच चुकी है. तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि अभी तक आठ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं. हाइड्रा और बुलडोजर लगाकर कर बचाव कार्य किया जा रहा है.

हादसे को लेकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि 18 लोग बाहर निकाले गए हैं, उनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं कन्नौज डीएम ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
जनपद कन्नौज में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभंव मदद करने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

करोड़ों की लागत से हो रहा निर्माण
मालूम हो कि शहर में अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा है. इससे स्टेशन का पुनर्निमाण का काम चल रहा है. स्टेशन के एक ओर तीन दिन पहले से लेंटर डाला जा रहा था. शनिवार की दोपहर लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर ढह गया.

Latest News

भारत-अमेरिका के संबंधों में आई मजबूती, सुलिवन बोले- दोनों देशों के बीच आज के संबंध बाइडन प्रशासन की अहम उपलब्धि

Jake Sullivan: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने भारत और अमेरिका के संबधों में बाइडन...

More Articles Like This

Exit mobile version