नोएडाः यूपी प्रशासन का एक्शन लगातार माफिया अतीक अहमद के खिलाफ जारी है. इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने सेक्टर-36 में बने मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की. इस तीन मंजिला मकान की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई गई है. अतीक अहमद के इस घर का नाम मन्नत था.
प्रयागराज कमिश्नरेट में डॉक्यूमेंट की जांच और सुनवाई के बाद अतीक अहमद के इस घर को अटैच करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है. उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान मारे गए माफिया अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की जानकारी सामने आई थी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था.
एसीपी की अगुवाई में की गई कुर्की की कार्रवाई
प्रयागराज पुलिस कई बार ग्रेटर नोएडा आई थी और जांच के दौरान दस्तावेज खंगाले थे. इसके बाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी. मकान के विक्रेता, गवाहों से दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल भी ली गई. इसके बाद पता चला कि मन्नत नाम का यह मकान अतीक अहमद के नाम से है. इसके बाद इस मकान को कुर्क करने के आदेश जारी हुए थे. सेक्टर-36 स्थित माफिया के मकान को एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी रामकृष्ण तिवारी की अगुवाई में मुनादी के बीच कुर्क किया गया.