UP News: शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ा हादसा हो गया. लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों की नाव दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, रतनगंज गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबकर गांव निवासी दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी. शनिवार को परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन और क्षेत्रीय लोग नाव से शारदा नदी पार कर रहे थे. नाव में करीब 15 लोग सवार थे.
इसी दौरान अधिक भार होने की वजह से नाव अनियंत्रित होकर बीच धारा में पलट गई. हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग नदी के छोर पर जमा हो गए. तैराकी जानने वाले लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. छह लोगों को किसी तरह से पानी से बाहर निकाला जा सका.
सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जाच के बाद डॉक्टरों ने खुशबू पत्नी नीरज, संजय पुत्र जगदीश और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया. तीन की हालत गंभीर है. इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. उधर, सूचना मिलने पर पुलिस और प्राशनिक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरु कराई.
इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिसवां ने बताया कि शारदा नदी में नाव पलट गई. हादसे का शिकार होने वालों में 16 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इसमें 12 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तंबौर में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की मौत हो गई है. एक बच्चा लापता था, वह अपने घर पहुंच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.