UP: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो बस से टकराई, दस की मौत, 19 घायल, लौट रहे थे महाकुंभ से

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराजः शुक्रवार की देर रात यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां दस लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आ रही एक बोलेरो प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में पहुंचते ही मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु के पूरा गांव के सामने बेकाबू हो गई. सामने से आ रहे बस से बोलेरो टकरा गई.

Prayagraj Road Accident Bolero and bus collided many devotees dead see photos

जेसीबी की मदद से निकाला गया फंस शवों को
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं ने मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान उनकी की जेब से मिले आधार कार्ड मोबाइल से हुई. मृतकों में छत्तीसगढ़ कोरबा के निवासी ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू के रूप में हुई.

बोलेरो से टकराने वाली बस भी महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर लौट रही थी. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

जिलाधिकारी ने बताया
जिलाधिकारी ने बताया कि मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने टक्कर हुई है.

उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे.

जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बोलेरो चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version