रामपुरः यूपी के रामपुर में शनिवार की भोर में सड़क हादसा हो गया. नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां बस चालक की मौत हो गई, वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
दिल्ली से सवारी लेकर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, हल्दवानी रोडवेज क बस दिल्ली से सवारियों को लेकर हल्दवानी उत्तराखंड जा रही थी. बस में चालक-परिचालक सहित 14 यात्री सवार थे. भोर में करीब पांच बजे चालक रमनदीप को झपकी आने की वजह से सामने आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से बस से टक्कर हो गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली निवासी चालक की रमनदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि परिचालक चंदन सिंह मुहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.