UP: यूपी के प्रतापगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. इस हादसे में जहां तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा के हथिगवां के फूलमती के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस ट्रक से टकराने के बाद पलट गई. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि उन्नाव से एक निजी बस करीब चार दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रही थी. इसी दौरान देर रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हथिगवां के फूलमती के पास हादसे का शिकार हो गई.
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. बस से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को कुंडा सीएचसी ले आए. यहां चिकित्सकों ने उन्नाव के धाता निवासी रामनारायण की 12 वर्ष की बेटी संध्या, कृष्ण कुमार (50 वर्ष) और वासु (32 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया. 10 गंभीर घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है. दर्जन भर से अधिक घायलों का कुंडा में ही उपचार चल रहा है.