UP: सात फेरे लेने से पहले काल बनकर आई DCM, सड़क हादसे में दूल्हा सहित चार जिंदा जले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

झांसीः कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिससे एक तरफ जहां जान गंवाने वालों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, वहीं लोग हादसे के लिए ऊपर वाले की दुहाई देने को विवश हो जाते है. कुछ इसी तरह का हादसा शुक्रवार की देर रात झांसी-कानपुर हाईवें पर हुआ. कालरूपी डीसीएम की टक्कर के बाद दूल्हे की कार आग का गोला बन गई. इस दुर्घटना में कार सवार दूल्हा, उसका मासूम भतीजा सहित चार बारातियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

डीसीएम की टक्कर के बाद दूल्हे की कार में लगी आग
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23 वर्ष) बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था. कार में आकाश सहित उसका भतीजा ईशु (7 वर्ष) एवं आशीष (20 वर्ष) सहित अन्य परिजन सवार थे. रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. सभी बाराती कर के अंदर फंस गए. कोई भी बाहर नहीं निकल पाया.

दूल्हा सहित चार ने मौके पर तोड़ा दम, दो गंभीर रूप से घायल
दूल्हे की कार से कुछ दूरी पर उनके अन्य परिजन भी थे. जब तक वह मौके पर पहुंचे कार से आग की ऊंची लपटे उठने लगी और वह लपटों से पूरी तरह से घिर गई. लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. अंदर से लोगों को निकाला. तब तक आकाश, उसके भतीजे ईशू, आशीष सहित कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना से वर और वधू पक्ष के घर मचा कोहराम
इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. वर और वधू पक्ष के घर कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. परिवार के लोग बिलखते हुए इस हादसे के लिए बार-बार ऊपर वाले की दुहाई देते रहे. उन्हें सांत्वना देने वालों की आंखें भी छलछला जा रही थी.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version