UP: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण प्रभु के वकील पर हुए हमले को रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बेहद डरावना बताया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. हमें नहीं पता है कि वहां अब तक कितने हिंदुओं को मारा जा चुका है.
नहीं तो बांग्लादेश में भी हो जाएगा हिंदुओं का सफाया
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश से भी हिंदुओं का सफाया हो जाएगा.
#WATCH | Ayodhya | On the attack on a lawyer defending Chinmoy Krishna Prabhu in Bangladesh, Chief Priest of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Acharya Satyendra Das says, “We have no idea how many Hindus have been killed in Bangladesh. …The situation is extremely frightening and no… pic.twitter.com/m9z6A6U9U3
— ANI (@ANI) December 3, 2024
मालूम हो कि इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख चेहरे चिन्मय कृष्ण दास प्रभु का बचाव करने वाले वकील रामेन रॉय पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं. दास ने कहा कि वकील रॉय की एकमात्र गलती अदालत में चिन्मय प्रभु का बचाव करना था.
मालूम हो कि बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बीते सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. वह एक रैली में भाग लेने के लिए चटोग्राम जा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था औरजेल भेज दिया था.