UP: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी बोले, बांग्लादेश में हिंदू बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण प्रभु के वकील पर हुए हमले को रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बेहद डरावना बताया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. हमें नहीं पता है कि वहां अब तक कितने हिंदुओं को मारा जा चुका है.

नहीं तो बांग्लादेश में भी हो जाएगा हिंदुओं का सफाया
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश से भी हिंदुओं का सफाया हो जाएगा.

मालूम हो कि इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख चेहरे चिन्मय कृष्ण दास प्रभु का बचाव करने वाले वकील रामेन रॉय पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं. दास ने कहा कि वकील रॉय की एकमात्र गलती अदालत में चिन्मय प्रभु का बचाव करना था.

मालूम हो कि बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बीते सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. वह एक रैली में भाग लेने के लिए चटोग्राम जा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था औरजेल भेज दिया था.

Latest News

Optical Illusion Challenge: तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, ढूंढ़ने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल!

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version