UP News: राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाके की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा. इसके लिए गृह मंत्रालय ने 21 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किया है. इससे बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की खरीद की जाएगी. इसे मुख्यमंत्री आवास, राजीव चौक से सीएम आवास जाने वाले चौराहे, हेलीपैड आदि जगहों पर स्थापित किया जाएगा. ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व घुसपैठ न कर सके.
शासनादेश के अनुसार
शासनादेश के अनुसार, राजीवी चौक से सीएम आवास (5, कालिदास मार्ग) जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा. इससे कोई भी वाहन बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास की तरफ नहीं जा सकेगा.
वहीं, सीएम आवास के एंट्री और एग्जिट गेट पर भी बूम बैरियर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास और जनता दरबार के बीच रास्ते पर बैरियर लिफ्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा.
इसी तरह लामार्टिनियर चौक पर भी हेलीपैड आने-जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा. इसके अलावा व्हीकल एंट्रेंस सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. मालूम हो कि राजधानी की सभी संवेदनशील इमारतों की सुरक्षा के दृष्टिगत इन उपकरणों को लगाया जा रहा है.