रामपुरः यूपी के रामपुर से सनसीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को जबरदस्ती ले जाने का विरोध करने पर प्रेमिका के परिवार पर चाकू से हमला किया. इस हमले में प्रेमिका के चाचा की मौत हो गई, जबकि पिता और चचेरा भाई घायल है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यह घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई.
प्रेमिका को जबरदस्ती ले जा रहा था प्रेमी
मिली जानकारी के अनुसार, अजीमनगर थाना क्षेत्र खिमोतिया बख्ती गांव निवासी जोग सिंह का अपने पड़ोस की ही किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार सुबह युवक अपने चार साथियों के साथ प्रेमिका को जबरदस्ती लेकर जाने लगा. इस पर प्रेमिका के स्वजन ने विरोध किया. इसको लेकर विवाद हो गया. इसी बीच प्रेमी ने प्रेमिका के स्वजनों पर चाकू से हमला कर दिया.
हमले में चाचा की मौत, पिता और चचेरा भाई घायल
इस हमले में प्रेमिका के 35 वर्षीय चाचा महेश उर्फ पप्पू की मौत हो गई, जबकि पिता ओमप्रकाश और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक जोग सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.