UP Crime: युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला का किया कत्ल, खुद भी दी जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Crime: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां शनिवार को पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका कत्ल कर दिया. घटना के बाद आरोपी ने खुद अपनी भी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

जमीन के पैसे के लेन-देन को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, यह वारदात भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमराहवा गांव में हुई. गांव निवासी संगीता सोनी (35 वर्ष) पत्नी राजू सोनी का गांव के ही छांगुर (40) से जमीन के रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर विगत चार दिनों से दोनों में कहासुनी हो रही थी.

young man killed woman by chopping her with an axe In Shravasti then committed suicide by hanging himself

कुल्हाड़ी की वार से महिला की मौके पर हुई मौत
आज सुबह राजू लक्ष्मनपुर मथुरा मार्ग स्थित गढ़ी चौराहा स्थित दुकान पर काम करने चला गया. इसी बीच राजू के घर पहुंचे छांगुर का पैसे को लेकर संगीता से विवाद होने लगा. मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया. इसे बींच छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल होने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद फांसी पर झूला आरोपी
संगीता के कत्ल के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और गांव के बाहर स्थित बाग में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों ौर गांव वालों से घटना के संबंध में पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि किसी जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This

Exit mobile version