UP: मथुरा में दो डबल डेकर बसों की भीड़त, दो की मौत, कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: मंगलवार की दोपहर यूपी के मथुरा जिले में सड़क हादसा हो गया. थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस पर खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां दो लोगों को मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पर अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया.

ब्रेक फेल होने की वजह से खड़ी थी बस
इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 103 पर डबल डेकर बस खड़ी थी. बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया था.
इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में उत्तर नगर निवासी 70 वर्षीय परमानंद जोशी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराकर नोएडा लौट रही थी दोनों बसें
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बस प्रयागराज से कुंभ स्नान कराकर नोएडा लौट रही थी. उधर, हादसे की जानकारी होने पर अधिकारियों का जिला अस्पताल पहुंचना शुरु हो गया. अधिकारियों ने घायलों का हाल जानते हुए इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली.

Latest News

‘मैं राजनेता या बाबा नहीं…’, MP पप्पू यादव बोले- मेरा मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा नहीं, मेरा सब्जेक्ट है सिर्फ ह्यूमैनिटी

Naye Bharat Ki Baat Delhi Ke Saath Mega Conclave: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित...

More Articles Like This