गोरखपुर: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. उसने तीन टीमों के साथ 6 लोगों को पकड़ा. उनके पास से महराजगंज और बहराइच में नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा तीन किलो विदेशी सोना और तीन करोड़ नकदी बरामद किया. तस्करी में इस्तेमाल किए गए दो कार को भी जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, डीआरआई को सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में सोना का बुलियन आने वाला है. इस पर डीआरआई की लखनऊ और गोरखपुर की तीन अलग-अलग टीमों ने बार्डर पर निगरानी तेज कर दी.
महराजगंज और बहराइच से तस्करों को दबोचा
टीम ने महराजगंज और बहराइच में एक साथ कार्रवाई की. दोनों जिलों में तीन-तीन कूरियर दो कार से सोना और नकद लेकर आ रहे थे. सूत्रों की मानें तो महराजगंज में डीआरआई की टीम को पीछा करना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली.
तलाशी के दौरान दोनों ही जगहों से तीन किलो सोना का बुलियन और तीन करोड़ रुपये नकद मिले. बरामद सोना म्यांमार से नेपाल मंगाया गया था. इसे अलग-अलग जगहों पर खपाने की तैयारी थी. गोरखपुर के हिंदी बाजार से भी तस्करों के तार जुड़ रहे हैं.
महराजगंज और लखनऊ में सोना खपाने की थी योजना.
पकड़े गए लोगों से डीआरआई की पूछताछ में पता चला कि महराजगंज और बहराइच में सोना को बेचा गया है, इसी से तीन करोड़ नकद मिला है, जबकि तीन किलो सोना को गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ में खपाने की योजना थी.
पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद डीआरआई नेटवर्क में शामिल लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है. उधर, पकड़े गए छह कूरियर और तीन करोड़ नकद व तीन किलो सोना को लखनऊ की डीआरआई टीम साथ लेकर रवाना हो गई.