UP: नशे में धुत दूल्हे राजा ने किया कुछ ऐसा, चले लात-घूंसे, बिन दुल्हन लौटी बारात

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: शराब के सुरुर को लेकर आपके संज्ञान में तरह-तरह की घटनाएं आई होगी, जिनके बारे में सोचकर आपको गुस्से के साथ ही हंसी भी आती है. कुछ इसी तरह की घटना यूपी के बरेली से सामने आई है. यहां एक दूल्हे राजा के सिर अंगूर की बेटी इस कदर चढ़ी कि दूल्हे राजा ने दुल्हन की सहेली के गले में जयमाल डाल दिया. फिर क्या था, मंगल गीत के बीच शोर-शराबा के साथ बाराती और घराती में लात-घूंसे चलने लगे. मामला इस कदर गंभीर हो गया कि दूल्हे राजा को बिन दुल्हन लिए ही निराशा की चादर ओढ़े लौटना पड़ा.

दुल्हन की सहेली के गले में दूल्हे ने डाल दिया जयमाल
सोचने वाली यह घटना बरेली के थाना क्योलड़िया इलाके के एक गांव में शनिवार की रात विवाह समारोह के दौरान हुई. बताया गया है कि दूल्हा के सिर इस कदर शराब चढ़ी थी कि उसने दुल्हन की सहेली के गले में वरमाला डाल दिया.

गुस्साई दुल्हन ने दूल्हे राजा को जड़ा थप्पड़
इस बात से नाराज होकर नई नवेली दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और गुस्से दूल्हे राजा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों परिवार में तीखी बहस शुरू हो गई. मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया और देखते ही देखते दोनों बारातियों और घरातियों में लात-घूंसे चलने लगे.

पुलिस ने स्थिति को संभाला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थिति को संभाला. पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया. शांति भंग करने के आरोप में चालान भी कर दिया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इससे बिन दुल्हन के बारात लौट गई.

लड़की के परिजनों ने दहेज मांगने का लगाया आरोप
पुलिस की जांच में पता चला कि दूल्हे के दोस्तों ने अवैध शराब एक व्यक्ति से खरीदी और दूल्हे को पिला दी. शराब पीने से दूल्हे को नशा हो गया. पुलिस ने अब शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति की भी तलाश शुरु कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. आरोप है दुल्हन के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर भी दी, जिसमें उन्होंने दूल्हे के परिवार वालों पर दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है बारात बरखेड़ा थाना इलाके के एक गांव से आई थी. उधर, इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है.

Latest News

Pakistan: PTI नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी, दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

Pakistan: पंजाब प्रांत में पाकिस्‍तान पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी...

More Articles Like This

Exit mobile version