UP: गोंडा में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, दो लोगों की मौत, पांच घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोंडाः यूपी के गोंडा से बड़ी खबर आ रही है. यहां तरबगंज थाना के नगर पंचायत बेलसर के उमरी रोड स्थित मकान में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो घायलों को लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हैं.

बताया जा रहा है कि बेलसर के उमरी रोड स्थित इश्तियाक के घर में पटाखा बनाया जा रहा था. सोमवार की दोपहर बेसलर बाजार में दुकानों पर लोगों की भीड़ ती. लोग खरीदारी में व्यस्त थे. इसी दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भीषण था कि अगल-बगल के घरों की दीवारों व दुकानों में दरार आ गई. कारखाने की दीवार ढह गई. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डा. अनिल वर्मा ने आकाश और इश्तियाक उर्फ लल्लू के मौत होने की पुष्टि की. पांच लोगों का इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारी जांच-पड़ताल में जुट गए.

Latest News

लैंड करते ही नेतन्याहू हो जाते गिरफ्तार, अगर हंगरी ने नहीं किया होता ये काम

Hungary: हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, हंगरी सरकार द्वारा जारी एक...

More Articles Like This