UP: आत्मदाह करने SP कार्यालय में पहुंचा परिवार, छिड़का पेट्रोल, फिर…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मैनपुरीः यूपी के मैनपुरी में एसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिन में उस समय शोर-शराबा के बीच मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब एक पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, संयोग अच्छा रहा कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.

पुलिसकर्मियों ने परिवार को आत्मदाह करने से रोका
बताया गया है कि एक पीड़ित परिवार मंगलवार को दिन में एसपी कार्यालय के बाहर पहुंचा और पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. संयोग अच्छा रहा कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. बताया गया है कि कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव उदनाटांडा में युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान परिवार आत्मदाह करने का फैसला लिया था. एसपी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा हुआ.

पेड़ से लटकता मिला था युवक का शव
परिवार वालों द्वारा ऐसा कदम उठाने का मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव उदनाटांडा का है. बीते 16 नवंबर को घर के पास बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला था. स्वजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गांव के युवकों पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इससे निराश मृतक के परिजन मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे. मृतक के पिता शिशुपाल ने गांव के ही नामजदों पर पुत्र को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे के शरीर पर चोटों के निशान थे, कई हड्डियां भी टूटी थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो-दो बार शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन कुर्रा थानाध्यक्ष ने कोई सुनवाई नहीं की. पुलिस ने जबरन शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया.

एएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का दिलाया भरोसा
एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने पीड़ित परिवार को बुलाकर गंभीरता से उनकी बात सुनी. इसके बाद कुर्रा थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा में कुर्रा थाना भेजा गया.

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version