Lucknow Crime: लखनऊ हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बस स्टेशन पर एक महिला के पास से पास से पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल बरामद हुआ है. इसके साथ ही महिला के पास से बड़ी मात्रा में कैश मिला है. एसटीएफ ने महिला को हिरासत को में लिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
मेरठ से आई बस में सवार थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे यूपी रोडवेज की बस संख्या यूपी 78 जेटी 4162 से कैसरबाग बस अड्डे पहुंची थी. यह बस मेरठ से आई हुई थी. बस में एक संदिग्ध महिला सवार थी.
महिला को अपने साथ ले गई एसटीएफ
इस पर एसटीएफ को बुलाया गया. संदेह होने पर पुलिस ने चेक किया तो महिला के पास पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल बरामद हुआ. इसके साथ ही महिला के पास से डेढ़ लाख कैश भी मिला. महिला को एसटीएफ की टीम अपने साथ ले गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस महिला से पूछताछ कर रही थी.