UP: गूगल मैप की राह, नहर में गिरी कार, गूगल मैप के कारण हुई थी 3 की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यदि आप भी गुगल मैप के सहारे सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाए. क्योंकि गूगल मैप की राह अब खतरनाक साबित होने लगी है. यूपी के बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड पर गुगल मैप के सहारे जा रही एक कार कलापुर नहर में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से कार को नदी से बाहर निकाला. मालूम हो कि कुछ दिन पहले गुगल मैप के सहारे जा रही कार अधूरे पुल से नदी में गुर गी थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने बताया
संयोग अच्छा रहा कि नदी में गिरी कार में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए. इस संबंध में इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथ दो लोग अपनी टाटा टैगोर कार से निकले थे.

कार सवार सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे. कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है. इस कारण कार नहर में गिर गई. गमीनत रही कि कार में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए. कार को क्रेन के सहारे बाहर निकला गया.

24 नवंबर को हुआ था हादसा, हुई थी तीन की मौत
मालूम हो कि गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने के कारण बरेली में बीते 24 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था. बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास में पुल बना हुआ है, जो अधूरा है. इससे कार सवार तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो गए थे.

कार सवार गूगल मैप के सहारे आगे चलते चले गए और जैसी ही पुल खत्म हुआ, कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में पीडब्ल्यूडी की भी बड़ी लापरवाही सामने आई.

पुलिस ने गूगल को जारी किया है नोटिस
अधूरा पल होने के बावजूद उस पर कोई अवरोधक व संकेतक नहीं लगाए गए थे. इस मामले में दातागंज के नायब तहसीलदार ने पांच इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने गूगल को भी नोटिस जारी किया है. गुगल मैप के सहारे सफर करने पर अब दूसरा हादसा हुआ है. संयोग अच्छा रहा कि कार सवारों की जान बच गई.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This