UP: मामूली बात पर पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, आरोपी हिरासत में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

शाहजहांपुरः यूपी के शाहजहांपुर से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है. यहां मामूली विवाद को लेकर एक पति के सिर पर इस कदर गुस्सा चढ़ा कि उसने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना में साली घायल हो गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

पत्नी को विदा कराने ससुराल आया था पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद के कायमगंज के गौरपुर गांव निवासी फौजी अरविंद अपने ससुराल कलान छिदपुरी गांव पत्नी को विदा कराने ससुराल आया था.

पत्नी से विवाद पर पति ने पिस्टल से मारी गोली
पत्नी ने पति से कुछ दिन रुकने की बात कही. इसको लेकर दोनों में कहासुनी के बीच विवाद शुरु हो गया. इसी बीच गुस्साएं पति अरविंद ने पिस्टल से पत्नी मंजू को गोली मार दी, गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साली संगीता घायल हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल संगीता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Latest News

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सोसायटी निवासियों संग की बैठक, CCTV और किरायेदार सत्यापन के दिए निर्देश

20 जनवरी को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, आरडब्लूए पदाधिकारियों एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version