UP: झांसी में वारदात, पत्नी-बेटे की हत्या कर ऑटो चालक ने की खुदकुशी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: गुस्से में लिया गया हर फासला गलत होता है. शराब के नशे में कुछ इसी तरह फैसला ले लिया झांसी में एक ऑटो चालक ने. मायके आई पत्नी से विवाद के बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया. ऑटो चालक ने पत्नी और मासूम बेटे का कत्ल करने के बाद खुद भी फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार की देर रात प्रेमनगर की पुरानी पुलिस चौकी के तलैया मोहल्ले में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

भतीते के जन्मदिन में बच्चे के साथ मायके गई आई थी प्रियंका
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के पठौरिया मोहल्ला निवासी नीलेश साहू (40 वर्ष) का आठ वर्ष पहले तलैया मोहल्ला निवासी प्रियंका (35 वर्ष) से शादी हुई थी. परिवार में चार साल का बेटा हिमांशु था. नीलेश ऑटो चलाता था. 29 मई को प्रियंका के भतीजे प्रियांशु का पहला जन्मदिन था.

परिजनों से की गई पूछताछ में यह जानकारी आई सामने
जन्मदिन मनाने के लिए प्रियंका अपने बेटे हिमांशु के साथ 28 मई को मायके आ गई थी. तब से वह यहीं रह रही थी. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि परिजनों से की गई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि शनिवार शाम प्रियंका की मां कमलेश पास के मोहल्ले बल्लमपुर गई थी, जबकि भाई मोनू अपनी छोटी बहन से मिलने बबीना चला गया.

घर में सिर्फ प्रियंका और उसका चार साल का बेटा हिमांशु ही था. देर शाम करीब सात बजे शराब के नशे में नीलेश भी वहां पहुंचा. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ. घर से तेज आवाजें आ रही थीं. कुछ देर बाद आवाज आनी बंद हो गई.

रात करीब नौ बजे जब प्रियंका का भाई मोनू घर पहुंचा, तब सामने वाले कमरे में प्रियंका का शव जमीन पर पड़ा देखा. उसके चेहरे से खून बह रहा था. धारदार हथियार के निशान थे. उसी कमरे में मासूम हिमांशु का शव फंदे से लटका था, जबकि किचन में नीलेश का शव भी कपड़े के सहारे पंखे के कुंडी से झूल रहा था.

यह खौफनाक दृश्य देख मोनू बदहवास हो गया और चीख-पुकार करने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. एसएसपी के अनुसार, मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल में घटना के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आई है.

नीलेश शराब पीने का आदी था. शराब के नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था. आज भी शराब पीकर वह आया था. उसके बाद ही उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This