प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया. यह वारदात यमुनानगर इलाके में हुई. सुबह युवक का अधजला शव मिला. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
बागीचे में मिला देवी शंकर का अधजला शव
मिली जानकारी के अनुसार, करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी देवी शंकर (40 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार को शनिवार की देर रात जिंदा जलाकर मार डाला गया. रविवार सुबह ग्रामीणों ने बागीचे में देवी शंकर का अधजली देखा. जानकारी होने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. लोगों की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की.
पूछताछ में गांव वालों का ये है कहना
पुलिस की पूछताछ में गांव वालों का कहना है कि शनिवार की रात दो बजे से लेकर चार बजे के बीच में तीन मोटरसाइकिल बगीचे में आई थी. बाइक सवार लोग कौन थे, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. पीड़ित परिवार गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर जलाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. घर से 200 मीटर की दूरी पर बगीचे में उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.