UP: यूपी के झांसी से सनसनीखेज घटना सामने आ रह है. यहां झांसी जिला कारागार के जेलर पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके चालक ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों उसे भी पीट दिया. फिलहाल, जेलर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
निजी कार से जा रहे थे जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता अपनी निजी कार से नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा से जेल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दिन में 12:30 बजे के करीब चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने जेलर की कार रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया.
घटना के बाद फरार हुए हमलावर
जेलर के चालक ने जैसे ही जेलर को बचाने का प्रयास किया, हमलावरों ने उसकी भी जनकर पिटाई की. इस घटना में जेलर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले हमलावर फरार हो गए. तत्काल घायल को जेलर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हैं.