UP: बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पहुंची करणी सेना, किया तोड़फोड़-पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगरा: करणी सेना ने राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर जमकर हंगामा किया. बुधवार की दोपहर बुलडोजर से आवास पर पहुंच गए. पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवा पीछे के गेट से निकलकर अंदर पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई. लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा लाठी भांती गईं, तो भगदड़ मच गई. इस दौरान पथराव हुआ. अचानक हुए पथराव से पुलिस के पसीने छूट गए. पथराव में इंस्पेक्टर के साथ ही कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. बवाल की सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पहुंच गई. पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा.

बताया जा रहा है कि राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी. यहां पर पहले ही पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात थी. करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं. डंडों से तोड़फोड़ और पथराव हुआ. इस हमले में इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है.

सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी बीच पथराव हो गया. पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को वहां से खदेड़ा. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है.

सुबह से ही चल रही थी तैयारी

मालूम हो कि सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी. एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे. वहां भी पुलिस द्वारा इन्हें रोका गया था. इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए.

Latest News

Fertilizer Subsidy: गैर-यूरिया फर्टिलाइजर पर केंद्र सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, किसानों को मिलेगी राहत

Fertilizer Subsidy: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को FY25-26 के पहले छह महीनों के लिए न्यूट्रिएंट-बेस्ड सब्सिडी को मंजूरी देते...

More Articles Like This

Exit mobile version